नरेश गुनानी
टेलीग्राफ टाइम्स
11 फरवरी
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में SI पेपर लीक मामले की सुनवाई के दौरान मंगलवार को जस्टिस समीर जैन ने राज्य सरकार, RPSC और SOG को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए पूछा, “क्या RPSC का कोई धणीधोरी है?”
सुनवाई के दौरान SOG के ADG वीके सिंह ने बताया कि अलग-अलग गैंग ने अपने-अपने माध्यम से पेपर लीक कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया। कोर्ट ने RPSC की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आयोग ने अब तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करवाई।
इसके अलावा, हाईकोर्ट ने RPSC के चेयरमैन (कार्यवाहक) कैलाश चंद्र मीणा और SOG के ADG वीके सिंह को बुधवार दोपहर 3 बजे अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। मामले की सुनवाई बुधवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहेगी।