Telegraph Times
RB Chaturvedi .Media Consultant.CRMS
मुंबई:अखिल भारतीय रेलवे तर पर मान्यता प्राप्त के लिए हुए चुनाव सम्पन्न हुए मध्य रेलवे में मान्यता प्राप्त कर CRMS पहली प्राथमिकता से विजयी होने पर आज CRMS अध्यक्ष डॉ प्रवीण बाजपेयी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर वटवृक्ष एकच लक्ष्य संयुक्त पैनल के साथ रेल कामगार सेना के कार्यकारी अध्यक्ष संजय जोशी महामंत्री दिवाकर देव के साथ शिवसेना प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे रेल कामगार सेना के अध्यक्ष भूतपूर्व सांसद विनायक राऊत से मुलाकात उन्हें शॉल श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर CRMS के कार्यकारी अध्यक्ष वी.के सावंत, महिला अध्यक्ष शिल्पा पालव, सी एस टी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राजन सुर्वे तथा रेल कामगार सेना एवं सी आर एम एस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहकर सभी ने संकल्प लिया कि हमारा पेनल रेलकर्मियों की समास्याओं का समाधान कर सके हम इसके लिए सदैव संकल्पित है .