गौरव कोचर | टेलीग्राफ टाइम्स
जोधपुर: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है। ताजा मामला जोधपुर से सामने आया है, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रीडर और गनमैन को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कापरड़ा थाने में दो आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए थे। जांच के दौरान एक व्यक्ति का नंबर बार-बार सामने आने पर ASP के रीडर अनिल विश्नोई और गनमैन किशनाराम ने उसे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर 1.20 लाख रुपये की रिश्वत ली। युवक ने ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी से शिकायत की, जिसके बाद गोपनीय जांच करवाई गई। मामला सही पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
अब इस मामले की जांच महिला अपराध शाखा अधिकारी एएसपी रघुनाथ गर्ग कर रहे हैं। एसपी जोशी ने साफ किया है कि अगर अन्य पुलिसकर्मी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।