ACB का बड़ा एक्शन: बूंदी के नैनवा SDM ऑफिस में रेड, 50 हजार की रिश्वत लेते रीडर और सफाईकर्मी गिरफ्तार
Edited By : गौरव कोचर
मार्च 20, 2025 21:57 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
स्टे आदेश के लिए मांगी जा रही थी रिश्वत, ACB के बिछाए जाल में फंसे आरोपी
राजस्थान के बूंदी जिले में टोंक और भीलवाड़ा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने नैनवा SDM ऑफिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए SDM के रीडर और एक सफाईकर्मी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया।
रिश्वत के लिए कर रहे थे परेशान
टोंक ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल ने बताया कि SDM कोर्ट में लंबित एक मामले में स्टे आदेश दिलाने के एवज में पीड़ित से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। पीड़ित ने परेशान होकर टोंक ACB में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया और कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नैनवा SDM ऑफिस में वरिष्ठ सहायक (रीडर) मारूती नंदन और सफाईकर्मी दलाल लक्ष्मीकांत शामिल हैं।
भागने की कोशिश हुई नाकाम
कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन ACB की मुस्तैद टीम ने उन्हें धर दबोचा। टोंक ACB इकाई ने भीलवाड़ा ACB की मदद से इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
SDM की भूमिका पर भी जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल ने बताया कि आरोपियों ने घूस की मांग SDM के नाम पर की थी। ऐसे में SDM की भूमिका को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और ACB इस बात का पता लगाने में जुटी है कि क्या SDM स्वयं इस भ्रष्टाचार में लिप्त थे या नहीं।
रिश्वतखोरी पर ACB की सख्त कार्रवाई
ACB की इस कार्रवाई ने सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। बूंदी जिले में ACB के इस साहसिक कदम से सरकारी कर्मचारियों में खलबली मच गई है। टोंक ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।
जनता में आक्रोश और प्रशासन से उम्मीद
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। ACB की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से आम जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एजेंसियां सक्रिय हैं।