करौली में तीन घरों में भीषण आग, दो बकरियों की मौत, एक महिला झुलसी
Reported by : संजय सिंह
Edited By : सुनील शर्मा
अप्रैल 01, 2025 15 :20 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
करौली: राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा उपखंड के चौरा गांव में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिससे तीन घर जलकर राख हो गए। इस घटना में दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।
आग बिंदु खा, बाबू खा और सफी खा के घरों में लगी, जिससे घरों में रखा सारा घरेलू सामान, अनाज और नकदी जलकर खाक हो गई। आग बुझाने के प्रयास में बिंदु खा की पत्नी शकीला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे इलाज के लिए सपोटरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीना ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई और पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने की मांग की है। फिलहाल, प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।