झारखंड
राज्यकर्मियों की मांगों को लेकर झारोटेफ का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, महागामा में 11 अप्रैल को ध्यानाकर्षण रैली
62 वर्ष सेवानिवृत्ति, एमएसीपी और शिशु शिक्षण भत्ता की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपेंगे ज्ञापन
Edited By : Neha Ranjan
टेलीग्राफ टाइम्स
महागामा, गोड्डा, 9 अप्रैल:
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के बैनर तले राज्यकर्मियों की लंबित मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान के सफल समापन के बाद अब आंदोलन ने दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया जा रहा है।
झारोटेफ के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आंदोलन के तहत 11 अप्रैल, शुक्रवार को महागामा प्रखंड में ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) महागामा से आरंभ होकर प्रखंड कार्यालय महागामा तक जाएगी, जहाँ राज्यकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को ज्ञापन सौंपेंगे।
ये हैं प्रमुख मांगें:
- राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष की जाए
- एमएसीपी (MACP) योजना को शीघ्र लागू किया जाए
- शिशु शिक्षण भत्ता को पुनः बहाल किया जाए
रीतेश रंजन ने महागामा प्रखंड के सभी विभागों के राज्यकर्मियों से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी एकता और शक्ति का प्रदर्शन करने की अपील की है।
झारोटेफ का यह आंदोलन राज्यकर्मियों के हक और सम्मान की लड़ाई है, जो चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ते हुए सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने का कार्य कर रहा है।