Telegraph Times
Lokendra Singh
जयपुर। प्रताप नगर, सेक्टर 8 कुम्भा
मार्ग , प्रताप नगर में हैदराबाद के मशहूर मयूर पान हाऊस का शुभारंभ हुआ। मयूर पान हाऊस समूह के निदेशक महावीर प्रसाद कुमावत ने बताया कि हैदराबाद में भारी सफलता के बाद जयपुर में यह पहला प्रतिष्ठान शुरू किया है। समूह के सभी आऊटलेट एयर कंडीशन रेस्टोरेंट और जूस सेंटर के साथ संचालित किए जा रहे हैं जहां उच्चतम क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाता है।