हेरिटेज निगम समीक्षा बैठक में कामकाज में ढिलाई बरतने पर आयुक्त अरूण हसीजा हुए नाराज

टेलीग्राफ टाइम्स संवाददाता
27 जनवरी
__________
जयपुर:नगर निगम हेरिटेज में सोमवार को हेरिटेज निगम आयुक्त अरूण हसीजा ने निगम के काम काज की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान बैठक में आयुक्त अरूण हसीजा आमजन के कामों में ढिलाई बरतने पर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निगम कार्यालय में आमजन के कार्यों का शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। आयुक्त अरूण हसीजा ने सभी निगम अधिकारी और कर्मचारियों से ऑनलाइन सम्पर्क पोर्टल पर आ रही शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतें कई दिनों से लम्बित चली आ रही है। ऐसे में निगम के कर्मचारी काम में ढिलाई नहीं बरतें और आमजन को तुरन्त राहत प्रदान करें। आयुक्त हसीजा ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी कर्मचारी अब काम काज में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हर सप्ताह निगम कर्मचारियों के काम काज की समीक्षा की जाएगी। जिसकी मॉनिटिरिंग आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त खुद करेंगे। सात दिन तक यदि किसी कर्मचारी की आईडी पर कोई फाइल लम्बित रहती है तो सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में आयुक्त अरूण हसीजा ने स्वच्छता सर्चेक्षण को लेकर भी निगम अधिकारी और कर्मचारियों से जुट जाने की कही। साथ ही साफ सफाई के लिए आमजन को जागरूक करने जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए। आयुक्त हसीजा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 जल्द शुरू होने वाला है। सर्वेक्षण में निगम प्रशासन जी जान से जुट रहा है। शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासियों को आगे आना चाहिए। अच्छी रैंक के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है।

आयुक्त अरूण हसीजा ने कहा कि हेरिटेज निगम के वार्ड प्रभारी रोजाना वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। साथ ही स्थानीश्य निवासियों से निगम के काम काज का फीडबैक लें, किसी भी समस्या का जल्द निस्तारण करें। वहीं, वार्डों में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन भी करें। यदि कोई कर्मचारी बिनस सूचना के अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्बर्ट हॉल पर बिखरा लोक संस्कृति का रंग 8 फ़रवरी

भावेश जांगिड़ टेलीग्राफ टाइम्स 8 फरवरी जयपुर:राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा...

पुलिस ने चलाया अस्थाई डेरों, संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश का सामूहिक अभियान

गौरव कोचर टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:मानसरोवर थाना पुलिस ने...

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने वसुंधरा राजे का मुंह मीठा कराया

नरेश गुनानी टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने...

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...