Telegraph Times
Gaurav Kochar
जयपुर: हेरिटेज निगम के हवामहल जोन में गुरुवार को नियमों के विपरीत बिना अनुमति बन रहे दो मकानों को सीज कर दिया है। हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि निगम आयुक्त के निर्देश पर दो निर्माणाधीन मकान सीज किए गए है। हवामहल जोन, सतर्कता शाखा और भवन निर्माण शाखा के सहयोग से शहर के हेरिटेज स्वरूप के विपरीत और अनाधिकृत निर्माण करने के वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को शिवाजी नगर शास्त्री नगर स्थित रफीक भाई मकान संख्या 580 और हाउसिंग बोर्ड स्थित 4 ग 7 को सीज कर दिया गया। दोनों भवन मालिकों को नोटिस देकर निर्माण रोकने के निर्देश दिए गए थे। निर्माण नहीं रोकने पर सीज की कार्रवाई की गई है।