हिस्ट्रीशीटर की दो करोड़ की अवैध संपत्ति सीज

टेलीग्राफ टाइम्स 
लोकेंद्र सिंह शेखावत
10 फरवरी
बाड़मेर:जिले के गालाबेरी गांव में पुलिस ने पहली बार एक हिस्ट्रीशीटर तस्कर की करीब दो करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति सीज की है। हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की एक हुंडई क्रिएटा कार, तीन स्लीपर बसें और एक आलीशान मकान को भी जब्त किया गया है।

एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि विरधाराम पुत्र भैराराम सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसने एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध संपत्ति अर्जित की थी। इस मामले में 68F (2) के तहत कार्रवाई की गई है। यह जिले में अपनी तरह की पहली कार्रवाई है और आगे भी जारी रहेगी। अन्य हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान विरधाराम के नाम से एक रेजिडेंशियल हाउस, एक हुंडई क्रिएटा कार और तीन स्लीपर बसें जब्त की गईं। इनकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। हालांकि सीजिंग के बावजूद विरधाराम और उसके परिवार के सदस्य घर के अंदर रह सकते हैं, लेकिन संपत्ति को बेचने या हस्तांतरित करने पर रोक रहेगी। पुलिस के अनुसार विरधाराम पर पहला मामला 2012 में दर्ज हुआ था। अब तक उस पर एनडीपीएस एक्ट के तीन, मारपीट के तीन, और आर्म्स एक्ट के दो समेत कुल 10 मामले दर्ज हैं।

सीआई सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए संबंधित आरटीओ को पत्र भेजा गया है, ताकि इन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सके। फिलहाल विरधाराम जमानत पर बाहर है और कार्रवाई के समय वह घर पर मौजूद नहीं था। विरधाराम ने अपनी पत्नी के नाम पर बी. आर. सियोल कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से लग्जरी बसें और कारें खरीदीं। पुलिस ने उसकी संपत्ति के दस्तावेजों का विश्लेषण कर यह साबित किया कि उसने करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है। पुलिस की टीम ने सीज की गई संपत्ति पर नोटिस बोर्ड भी लगाया है। कार्रवाई के दौरान एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, और सीआई सत्यप्रकाश सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...