हिसार : क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का लालच देकर सवा चार लाख ठगे

Gaurav Kochar
Telegraph Times
हिसार, 25 जनवरी
_____________

साइबर पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया
हिसार साइबर थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर मुनाफा दिलाने का लालच दे 4 लाख 32 हजार से अधिक की ठगी में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के भगतगढ़ निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। मामले में जांच अधिकारी एएसआई राजाराम ने शनिवार को बताया कि उक्त आरोपी ने हिसार निवासी महिला से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर मुनाफा दिलाने का लालच देकर 4 लाख 32 हजार 588 रुपए की ठगी की थी। इसके बारे में 22 अक्टूबर 2024 को एनसीसीआरपी पोर्टल से हिसार साइबर थाना में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अस्पताल में काम करती है। वह इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए एक सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ी हुई थी जिसमें उसने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के पूछा तो उक्त आरोपी ने अपने आपको शेयर मार्केट का जानकार बताकर शिकायतकर्ता के ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रेडिंग की और बदले में मुनाफे का 50 प्रतिशत हिस्सा मांगा। ट्रेडिंग के दौरान शिकायतकर्ता को नुकसान हुआ और आरोपी ने उसे क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने के बारे में कहा कि वह वो नुकसान की भरपाई करेगा। क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को एक दिन में ही दो लाख का मुनाफा बताया और पैसे वापस पाने के लिए अलग अलग चार्ज के रूप में 4 लाख 32 हजार 588 रुपए ठग लिए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में केस दर्ज किया और जांच करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई राजाराम ने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान सामने आया कि उक्त आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क करके उन्हीं के ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रेडिंग करता है और मुनाफा होने पर कमीशन लेता है। अगर किसी को नुकसान हो जाए तो यह उन्हें नुकसान को पूरा करने के लिए क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग की सलाह देता है और क्रिप्टो में मुनाफा बताकर, पैसे निकालने के लिए अलग अलग तरह के चार्ज बता ठगी करता है। आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ जारी है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...