लोकेंद्र सिंह शेखावत | टेलीग्राफ टाइम्स
101 पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ
जयपुर | डिग्गी मालपुरा मेगा हाईवे स्थित ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के रातल्या गांव में पर्यावरण संरक्षण की एक अनोखी पहल देखने को मिली। शुक्रवार को बैरवा समाज के एक विवाह समारोह में दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत पौधे देकर किया और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
विश्नोई समाज से मिली प्रेरणा
ग्राम पंचायत के समाजसेवी दिनेश बागड़ा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के विश्नोई समाज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता है। शादी समारोह में मेहमानों को पौधे उपहार में देने की परंपरा को अपनाते हुए बैरवा समाज की इस शादी में भी बारातियों को पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

वर-वधु को मिले अमरूद और मीठे नीम के पौधे
शादी के दौरान दूल्हा राजेश बुहाडिया और दुल्हन रेशमा लोदवाल को अमरूद और मीठे नीम के पौधे भेंट किए गए। वर-वधु ने इन पौधों को अपनी शादी की यादगार के रूप में संजोने का संकल्प लिया। इस मौके पर दुल्हन के भाई जितेंद्र लोदवाल ने कहा कि समाज को भी इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए, क्योंकि प्रकृति से हम बहुत कुछ लेते हैं, लेकिन लौटाने की परंपरा को भूलते जा रहे हैं।
हरित विवाह की अनूठी पहल से खुश दिखे बाराती
शादी में पौधे उपहार स्वरूप पाकर बाराती भी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि यह शादी एक हरित विवाह बन गई और अन्य विवाह समारोहों में भी ऐसी पहल होनी चाहिए। इस आयोजन में विकास बागड़ा, अमित शर्मा, मनीष मेहता, और विकास शर्मा ने भी सहयोग कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।