हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”
Reported by : मधु सुदन शर्मा
Edited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
मार्च 26, 2025 13 :29IST
टेलीग्राफ टाइम्स
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष बेनीवाल के जन्मदिन का जश्न दिल्ली के एक होटल में धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर कई बड़े राजनीतिक चेहरे मौजूद रहे, जिनमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जयंत चौधरी और गिरिराज सिंह शामिल थे।
गडकरी का मज़ाकिया अंदाज वायरल
समारोह के दौरान नितिन गडकरी ने आशुतोष को आशीर्वाद देते हुए मज़ाकिया लहजे में सलाह दी, “बेटा, कुछ भी बनना, मगर नेता मत बनना।” इस पर हनुमान बेनीवाल और वहां मौजूद अन्य लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हनुमान बेनीवाल ने शेयर की तस्वीरें
हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर इस समारोह की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें अखिलेश यादव, नितिन गडकरी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां और अन्य नेता नजर आ रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल की दूसरी जीत
हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 41,215 मतों से हराकर दूसरी बार सांसद बने। 2019 में वे बीजेपी के सहयोग से सांसद बने थे, लेकिन बाद में कृषि कानूनों के विरोध में गठबंधन तोड़ दिया था।
इस बार कांग्रेस के समर्थन से चुनाव जीतने वाले बेनीवाल ने यह साबित कर दिया कि उनकी पकड़ अभी भी नागौर की राजनीति में मजबूत है।