स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट में डेवऑप्स वर्कशॉप, छात्रों को मिल रहा औद्योगिक अनुभव

Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
26फ़रवरी 2025 21:17 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट में डेवऑप्स वर्कशॉप, छात्रों को मिल रहा औद्योगिक अनुभव

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के आईटी विभाग द्वारा आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी और अपफ़्लेयर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से “एक्सप्लोरिंग डेवऑप्स” विषय पर पांच दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को डेवऑप्स, कुबरनेट्स, जेंकिन्स और क्लाउड ऑटोमेशन में प्रशिक्षित करना है।

आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल चौधरी और संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में हो रहे इस कार्यक्रम में 75 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। विशेषज्ञ आकाश गौर, गुरप्रीत सिंह और विक्रम सिंह द्वारा छात्रों को डेवऑप्स टूल्स और ऑटोमेशन तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वर्कशॉप में छात्रों को डॉकर, वर्जन कंट्रोल, लिनक्स स्क्रिप्टिंग, जेंकिन्स बेसिक्स, जेंकिन्स पाइपलाइन, जीरा, कंटेनराइज़ेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर एज़ कोड (IAC) जैसी आधुनिक अवधारणाओं से अवगत कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में सुश्री ऋतु शुक्ला और आस्था जोशी संकाय समन्वयक की भूमिका निभा रही हैं, जबकि डॉ. विपिन जैन, डॉ. प्रियंका यादव, प्रवीण यादव, डॉ. सरोज अग्रवाल और जगेंद्र सिंह चौधरी आयोजन समिति का हिस्सा हैं।

यह वर्कशॉप छात्रों को आधुनिक तकनीकों और औद्योगिक अनुभव से अवगत कराने के साथ-साथ उनकी समस्या समाधान क्षमताओं को विकसित करने में सहायक होगी, जिससे वे डेवऑप्स क्षेत्र में सफल करियर बना सकें।

 

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...