स्वच्छता में जयपुर को नम्बर वन बनाने को जोन उपायुक्तों एवं ओआईसी उतरे मैदान में

Telegraph Times
Muskan Tiwari

जयपुर: जयपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम ग्रेटर के सभी जोन उपायुक्त और ओआईसी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को सभी अधिकारियों ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। सांगानेर जोन उपायुक्त डॉ. रवि प्रकाश गोयल ने वार्ड 86 और 87 का दौरा कर लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की सलाह दी। मानसरोवर जोन ओआईसी श्याम लाल जांगिड ने वार्ड 75 और 76 का निरीक्षण किया, जहां तीन सफाई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले और खुले में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया गया। मालवीय नगर जोन उपायुक्त ने सहकार मार्ग, 22 गोदाम रोड और ज्योति नगर रोड पर सफाई व्यवस्था की जांच की, जबकि मुरलीपुरा जोन उपायुक्त ने घर-घर जाकर लोगों को कचरे को अलग-अलग रखने के लिए जागरूक किया।

नगर निगम ग्रेटर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सात जोन में ओआईसी नियुक्त किए हैं। सभी जोन अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की निगरानी करते हैं। नवंबर 2024 से अब तक गंदगी फैलाने वाले 232 लोगों से 8,62,000 रुपये, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 1,69,200 रुपये, बिना ग्रीन नेट निर्माण करने वालों से 1,41,800 रुपये और सीएनडी वेस्ट डालने वालों से 49,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। कुल 12,22,400 रुपये का कैरिंग चार्ज वसूला गया है।

निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, खुले कचरा डिपो की स्थिति, दुकानों के बाहर डस्टबिन, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों की जांच की गई। जहां कमियां पाई गईं, वहां सुधार के निर्देश दिए गए।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...