स्ट्राइकर्स की धमाकेदार जीत से सजा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
टेलीग्राफ टाइम्स
नरेश गुनानी
19 फरवरी 2025, जोधपुर
डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर में आयोजित लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन 19 फरवरी को हुआ, जिसमें टीम स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम वाइकिंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ 8 फरवरी को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बी. एस. जोधा द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया था।
शानदार रहा स्ट्राइकर्स का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें शामिल थीं, जिनमें एमबीबीएस के छात्र, इंटर्न छात्र, रेजिडेंट्स एवं चिकित्सक शिक्षक ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में स्ट्राइकर्स ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेला और वाइकिंग्स को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान स्ट्राइकर्स का प्रदर्शन शानदार रहा, जिससे वे लीग की सबसे मजबूत टीम साबित हुए।

फाइनल मुकाबले का रोमांच
फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया। पहले हाफ में वाइकिंग्स ने आक्रामक शुरुआत की और पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। लेकिन स्ट्राइकर्स ने बेहतरीन टीम वर्क दिखाते हुए दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी की। कप्तान दुपेश सिंह राइका के नेतृत्व में टीम ने लगातार दो गोल दागकर 2-1 से जीत दर्ज की और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
खिलाड़ियों को मिली सराहना
जीत के बाद पूरे मैदान में स्ट्राइकर्स टीम के लिए जश्न का माहौल था। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बी. एस. जोधा, खेल आयोजक डॉ. राहुल शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया और यह टूर्नामेंट सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।”
इस शानदार जीत के लिए कप्तान दुपेश सिंह राइका और पूरी स्ट्राइकर्स टीम को महाविद्यालय के सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने बधाई दी। इस टूर्नामेंट ने छात्रों में खेल के प्रति उत्साह और टीम वर्क की भावना को और प्रबल किया।