लोकेंद्र सिंह शेखावत | टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर – स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) में चल रहे वार्षिकोत्सव “प्रवाह-2025” के अंतर्गत गुरुवार को आयोजित सेलिब्रिटी नाइट में बॉलीवुड सिंगर गुरनजर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। उनके लोकप्रिय गाने “दिल तू जां तू” और “कुड़ी-कुड़ी” की धुनों पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए।
गुरनजर ने हिंदी और पंजाबी गानों की जुगलबंदी से मंच पर चार चांद लगा दिए। उनके फेमस ट्रैक “कोई वी नई” पर स्टूडेंट्स ने जमकर डांस किया। स्टेज पर आते ही उन्होंने फैंस का गर्मजोशी से अभिवादन किया और जयपुर से जुड़ी अपनी यादें भी साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दर्शकों के साथ सेल्फी ली और अपने हिट गानों से समां बांध दिया।

इससे पहले, बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और हाजिरजवाबी से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। उनकी परफॉर्मेंस ने पूरे कार्यक्रम को मनोरंजन से भरपूर बना दिया और छात्रों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
एसकेआईटी कॉलेज में यह वार्षिकोत्सव छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बन रहा है, जहां मनोरंजन और उमंग का सिलसिला लगातार जारी है।