सुहागिन महिलाओं ने ईशरजी गणगौर की पूजा

 


सुहागिन महिलाओं ने ईशरजी गणगौर की पूजा

लड़कियों ने गाजे-बाजे के साथ गणगौर घाट से जेले लेकर आईं

Edited By : हरि प्रसाद शर्मा
मार्च 31, 2025 18 :43 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

पुष्कर  /अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में सोमवार को गणगौर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने अपने घरों में ईशर-गणगौर की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और विशेष श्रृंगार किया।

महिलाओं ने गणगौर का व्रत रखा और कई घरों में इस अवसर पर उद्यापन भी किया गया। इस मौके पर घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए और सोलह से अधिक महिलाओं को आमंत्रित कर भोजन कराया गया। यह भोजन चाँद-सूरज को साक्षी मानकर ग्रहण किया गया, जिसके पश्चात व्रत खोला गया। पूजा के दौरान महिलाओं ने गणगौर कथा भी सुनी।

Images by aparichitsource

इस अवसर पर छोटी बच्चियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ वे गणगौर घाट पहुँचीं, जहाँ उन्होंने जेले सजाईं और पवित्र पुष्कर सरोवर से जल भरकर सिर पर कलश धारण कर घर लौटीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पर्व को हर वर्ग की सुहागिन महिलाओं और बच्चियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया। मान्यता है कि सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की दीर्घायु के लिए गणगौर व्रत रखती हैं, जबकि कुँवारी लड़कियाँ और बच्चियाँ अच्छे वर की प्राप्ति के लिए पूजन और व्रत करती हैं। पूरे पुष्कर में इस पर्व को लेकर उल्लास और भक्तिमय वातावरण देखा गया।


 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...