सीकर में पुलिस पर हमले के आरोपियों का निकला जुलूस, 44 लोगों पर मुकदमा दर्ज

सीकर में पुलिस पर हमले के आरोपियों का निकला जुलूस, 44 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Reported by : संजय पुनिया
Edited By : गौरव कोचर
अप्रैल 03, 2025 15 :52 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस पर हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों का आज अजीतगढ़ कस्बे में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच जुलूस निकाला गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ‘पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगाकर पुलिस की हौसला अफजाई की। पुलिस ने अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया।

क्या है पूरा मामला?

अजीतगढ़ थाना इलाके के गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी में बीती देर रात एक वांछित आरोपी महिपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची थी। आरोपी को पकड़ने गई टीम पर उसके परिजनों, पड़ोसियों और साथियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया गया और बचाव के लिए पहुंची दूसरी टीम पर भी पथराव कर मारपीट की गई।

हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल

सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि पुलिस टीम जब आरोपी महिपाल को गिरफ्तार करने पहुंची तो लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया।

भारी पुलिस सुरक्षा में निकाला गया आरोपियों का जुलूस

इस घटना के बाद पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया और आज उन्हें अजीतगढ़ कस्बे में जुलूस के रूप में घुमाया। इस दौरान अजीतगढ़, थोई, खंडेला, श्रीमाधोपुर, रींगस सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस, डीएसटी टीम, क्यूआरटी और आरएसी के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया।

इस कार्रवाई में सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा, नीमकाथाना प्रोबेशनर्स आईपीएस रोशन लाल मीणा, श्रीमाधोपुर डिप्टी उमेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

44 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस हमले के मामले में 44 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अनुसंधान के बाद जो भी नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...