सीकर कृषि मंडी में चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश, मुख्य गेट बंद कर किया प्रदर्शन
Written By: संजय पुनिया
Edited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
मार्च 25, 2025 15:02 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
सीकर: जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों और किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में बीती रात अज्ञात चोरों ने बी ब्लॉक की तीन दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे व्यापारियों में रोष फैल गया।
रात के अंधेरे में चोरों का धावा
चोरों ने दुकान नंबर 4, 25 और 26 के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और सामान चुरा लिया। नवीन ट्रेडिंग कंपनी और बजरंग एंड ब्रदर्स से करीब 2 लाख रुपए नकद, ड्राई फूड और अन्य सामान चोरी हुआ। इसके अलावा, रामावतार अग्रवाल समीवाला और मनोहर लाल की दुकानों के ताले भी तोड़े गए, लेकिन वहां से कितनी चोरी हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दो चोर दुकान में घुसकर कैश बॉक्स तोड़ते और नोटों के बंडल ले जाते नजर आ रहे हैं। चोर जाते समय कैश बॉक्स के बाहर एक बैग छोड़ गए। सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज व्यापारियों ने कृषि मंडी के मुख्य गेट को 15 मिनट तक बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
किसानों की नाराजगी, ट्रैक्टर से गेट तोड़ने की धमकी
मंडी का गेट बंद होने से जयपुर रोड और मंडी के अंदर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाहर से आए किसानों ने गेट बंद करने का विरोध किया और ट्रैक्टर से गेट तोड़ने की धमकी दी। हालांकि, व्यापारियों ने समझाइश कर माहौल शांत कराया और 15 मिनट बाद गेट खोल दिया गया।
व्यापारियों की चेतावनी
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा, वे कृषि मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने को मजबूर होंगे। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
(रिपोर्ट: संजय पुनिया)