Telegraph Times
RB Chaturvedi
सातारा: कराड स्थित होली फॅमिली स्कूल १९७४ साल से गौरव के साथ कार्य कर रहा है ,वहा से कई विद्यार्थीयों ने बडा यश प्राप्त किया है I इसकी गौरवशाली परंपरा साराहणीय है , २०२४ में पाठशाला ५० वा सुवर्ण महोत्सवी साल मना रहा है I कुछ दिनो पहले पाठशाला ने पूर्व छात्र संमेलन आयोजित किया था I पूर्व छात्र संघटन के अध्यक्ष विवेक जाधव का सम्मान राष्ट्रवादी वैद्यकीय सेल के राज्य समन्वयक डॉ अमित खाडे द्वारा किया गया I
डॉ खाडे ने कहा की विवेक जाधवजी समाज के प्रति बहोत सेवाभाव रखते है और उनके अच्छे कार्य में हमेशा वो शुभचिंतक है I उन्होने पाठशाला को भी शताब्दीपूर्ती के लिया शुभ कामनाये दी I