साइकिल चलाना फिट रहने का एक बेहतरीन तरीका: नीरज चोपड़ा

Edited By: प्रीति बालानी मार्च 01, 2025 19:33 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
साइकिल चलाना फिट रहने का एक बेहतरीन तरीका: नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय नागरिकों से मोटापे के खिलाफ लड़ाई में एक सक्रिय जीवनशैली बनाए रखने के लिए ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में भाग लेने के आह्वान को दोहराया है। भाला फेंक स्टार नीरज ने कहा कि साइकिल चलाना फिट रहने का एक बेहतरीन तरीका है। हर किसी को साइकिल चलाने के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

फिट इन इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी वीडियो में नीरज चोपड़ा ने कहा कि नमस्ते फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने और प्रदूषण को नियंत्रित करने में योगदान देने का एक बेहतरीन तरीका है। इसलिए, मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अगर आप हर दिन समय नहीं निकाल पाते हैं, तो कृपया हर रविवार को साइकिल जरूर चलाएं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की विज्ञप्ति के अनुसार, इस साइकिलिंग अभियान की शुरुआत 17 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’ के उद्देश्य और प्रदूषण का समाधान खोजने के तरीके के रूप में की थी।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोटापे से लड़ने के लिए संतुलित आहार लेने और तेल का सेवन कम से कम 10 प्रतिशत कम करने के महत्व पर प्रकाश डाला था। प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में फिट इंडिया मिशन को एक जन आंदोलन के रूप में शुरू किया था।

इस सप्ताहांत की साइकिलिंग पहल (2) मार्च) का विषय मोटापे से लड़ना है। 2007 टी20 विश्व कप विजेता गेंदबाज जोगिंदर शर्मा, अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश सितारे रमित टंडन और अनाहत सिंह के साथ कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के अधिकारियों सहित 600 साइकिल चालक, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से कर्तव्य पथ होते हुए विजय चौक, रायसीना हिल्स और वापस में स्टेडियम तक मोटापे से लड़ना और प्रदूषण का समाधान का संदेश फैलाने के लिए साइकिल चलाएंगे।

अब तक, ‘फिट इंडिया संडे साइकिलिंग’ का आयोजन देशभर में 4200 से अधिक स्थानों पर किया गया है, जिसमें 2 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया है। यह आंदोलन देश भर में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को भी बढ़ावा देता है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...