सर्द हवाओं और कोहरे ने रोकी जीवन की रफ्तार, सूर्य की किरणों पर गलन भारी

Telegraph Times
– पहाड़ों पर चल रही बर्फीली हवाओं से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट, गर्म कपड़े पहनने पर भी गलन का दंश

वाराणसी:सर्द हवाओं और घने कोहरे ने वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में जीवन की रफ्तार को रोक दिया है। पहाड़ों पर चल रही बर्फीली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान भी गिर रहा है। इसके चलते लोगों को गर्म कपड़ा पहनने के बावजूद गलन हाड़ कंपा रही है। सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण शुक्रवार को सुबह 09 बजे तक सड़कों पर वाहनों का आवागमन अपेक्षाकृत कम दिखा। पूर्वाह 9.30 बजे के आसपास भगवान सूर्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन सर्द हवाओं और गलन सूर्य की रश्मियों पर भारी रही। बर्फीली हवाओं ने धूप निकलने के बावजूद लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल वाराणसी में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। अगले दो दिनों तक सर्दी यूं ही जारी रहने की उम्मीद जताई गई है। दोपहर 12 बजे तक वाराणसी में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस, आद्रता 62 फीसदी, हवा की रफ्तार 08 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। बीते गुरूवार को वाराणसी में न्यूनतम पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। जो पिछले 11 साल में दो जनवरी को सबसे कम तापमान बताया गया। अधिकतम तापमान भी औसत से कम 15.8 रहा। बीएचयू के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और हवाओं से हवा में लगातार नमी बढ़ रही है। दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ् के सक्रिय होते ही गलन और बढ़ेगी। शहर में शाम आठ बजते-बजते कोहरा छाने लग रहा है। रात 11 बजे के बाद सुबह सात बजे तक दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो रही है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्बर्ट हॉल पर बिखरा लोक संस्कृति का रंग 8 फ़रवरी

भावेश जांगिड़ टेलीग्राफ टाइम्स 8 फरवरी जयपुर:राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा...

पुलिस ने चलाया अस्थाई डेरों, संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश का सामूहिक अभियान

गौरव कोचर टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:मानसरोवर थाना पुलिस ने...

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने वसुंधरा राजे का मुंह मीठा कराया

नरेश गुनानी टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने...

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...