Edited By: सुनील शर्मा
25 फ़रवरी 2025 18:58 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
सरकार मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील : देवस्थान मंत्री
जयपुर, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिए संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में देवस्थान विभाग के अधीन 593 मंदिरों में 161 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाने की घोषणा की है। इनमें से प्रदेश के 552 मंदिरों पर 101 करोड़ रुपये तथा प्रदेश से बाहर के 41 मंदिरों में 60 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे।
देवस्थान मंत्री मंगलवार को प्रश्नकाल में इस संबंध में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2025-26 में देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्म निर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को पांच हजार रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की गई है। साथ ही, भोगराग को दोगुना करते हुए तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है।