Edited By: lokendra Singh Shekhawat
फ़रवरी 22, 2025 19:44 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
सीकर : मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में शनिवार को प्रदेशभर में कांग्रेस ने विरोध जताया। सीकर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की। लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने कहा कि देश में जिस महिला को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। जो देश की पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकी है। ऐसी महान महिला के बारे में विधानसभा में सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने टिप्पणी की।
जब इस टिप्पणी का विरोध कांग्रेस के विधायकों द्वारा जताया गया तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। अब सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सीकर में विरोध जताया गया।
गिठाला ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि मंत्री अविनाश गहलोत से मंत्री पद का इस्तीफा लिया जाए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेगी।