सरकारी नौकरी की तैयारी के बीच चला रहे थे ऑनलाइन गेमिंग रैकेट, किराए के मकान से हुआ भंडाफोड़

अपराध.
सरकारी नौकरी की तैयारी के बीच चला रहे थे ऑनलाइन गेमिंग रैकेट, किराए के मकान से हुआ भंडाफोड़

Edited By  : गौरव कोचर
अप्रैल 06, 2025 10:24 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

न्यूज रिपोर्ट: संजय पुनिया 
सीकर की साइबर थाना पुलिस ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए चल रहे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी राधाकिशनपुरा इलाके में किराए के मकान से यह रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है।

साइबर पुलिस ने यह कार्रवाई एनसीआरबी डिजिटल सर्विसेज और ह्यूमनस इंटेलिजेंस फैमिली की सूचना के आधार पर की। थानाधिकारी आईपीएस अनुज डाल के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया।

सरकारी नौकरी की चाहत में फंसे अपराध की राह पर
गिरफ्तार आरोपियों में कुछ सीकर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। लेकिन सरकारी नौकरी पाने की बजाय उन्होंने आसान पैसे की चाह में अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप्स के जरिए धोखाधड़ी का रास्ता चुन लिया। एसआई रिया चौधरी ने बताया कि आरोपी किराए के खातों का उपयोग कर ट्रांजैक्शन करते थे, जिससे पुलिस की नजरों से बचा जा सके।

जब्त सामान:
कार्रवाई में एक लैपटॉप, चार एटीएम कार्ड, तीन बैंक पासबुक, दो चेकबुक, 15 मोबाइल फोन, दो चार्जर और एक पावर बैंक बरामद हुआ है।

रैकेट से जुड़े अन्य लोग भी पुलिस के निशाने पर
पुलिस को शक है कि इस रैकेट के जरिए लाखों रुपये का लेन-देन हुआ है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और ऐसे रैकेट में संलिप्त सभी लोगों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related