समस्याओं का निस्तारण तय समय-सीमा में करें अधिकारी – रावत
जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के दिए निर्देश
टेलीग्राफ टाइम्स
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर: जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को तय समय-सीमा में निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सोमवार को अपने अल्प प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में उन्होंने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश
मंत्री रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके। उन्होंने जल संसाधन संबंधी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की और क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।