सदन में पेपरलैस प्रक्रिया के सुचारू संचालन में सहभागी बनें विधायक विधानसभा अध्यक्ष

सुनील शर्मा
टेलीग्राफ टाइम्स
3 फरवरी
जयपुर:राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सदन में पेपरलेस व्यवस्था में विधायकों को सहभागी बनने का आग्रह करते हुए कहा कि आईपैड का सुचारू संचालन कर विधायकगण विधान सभा की पेपरलैस व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लिए सदन में विधायकगण को तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तकनीकी सहायक मौजूद है। विधायकगण आवश्यकता होने पर तकनीकी मदद सदन में ले सकते है।

देवनानी ने कहा कि मुझे सदन के सदस्यों को एक जानकारी देनी है कि विधान सभा की कार्यवाही को पेपरलैस बनाने हेतु के लिए परियोजना लागू की गई है। इसके तहत सभ सदस्यों की सीटों पर आईपैड भी स्थापित किये गये हैं। सदन की गरिमा तथा उपकरणों की सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्देश है कि प्रत्येक सदस्य अपनी फेस आईडी से उपकरणों को लॉक नहीं करें तथा ना ही एपल आईडी उसमें प्रविष्ठ करें। ऐसा करने से उपकरणों का विधान सभा सचिवालय द्वारा संधारण करना असुविधाजनक हो जायेगा।

विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने सदन में कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान हॉटस्पाट प्रयुक्त कर नेवा की ई-बुक के अतिरिक्त अन्य कोई वैबसाइट सर्फ नहीं करें। आईपैड का कैमरा ऑन कर फोटोग्राफी या बीडियोग्राफी नहीं करें। किसी प्रकार का ऑडियो सदन में प्ले नहीं करें। आईपैड पर नेटवर्क तथा चार्जिंग केबल के द्वारा हो रही है। अतः चार्जिंग केबल को अनप्लग्ड नहीं करें। आईपैड की सेटिंग्स में भी परिवर्तन नहीं करें।

देवनानी ने कहा कि नेवा पर प्रयुक्त लॉगिन का पासवर्ड यदि बदलें तो विधायक स्वयं याद भी रखें। यदि विधायकगण को पासवर्ड याद ना रहें तो नेवा के तकनीकी अधिकारियों की मदद से इसे रिसेट करवा सकते हैं। विधायकों द्वारा आईपैड में लॉगिन करने पर उनकी उपस्थिति भी दर्ज होती है। सदन में विधायकों की सहायता के लिये तकनीकी कार्मिक उपलब्ध है। आवश्यक होने पर विधायकगण उनकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आईपैड के माध्यम से पेपरलैस विधान सभा के लिए आप और हम सभी जो प्रयोग कर रहे हैं उसमें सभी का सहयोग वांछनीय है।

ई-लर्निंग कम ई-फैसिलेशन सेन्टर के रूप में कार्य करेगा नेवा सेवा केन्द्र

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधानसभा में नेवा सेवा केन्द्र का फीता खोलकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राज्य सभा के सदस्य मदन राठौड सहित विधायक भी मौजूद थे।

देवनानी ने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के इस केन्द्र से विधान सभा को पेपरलैस बनाये जाने से संबंधित नेवा माडयूल्स का प्रशिक्षण और इससे संबंधित तकनीकी सहायता विधायकगण को उपलब्ध करवाई जायेगी। यह केन्द्र विधायकगण के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी ई-लर्निंग कम ई-फैसिलेशन सेन्टर के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की राज्य की विधान सभाओं को डिजिटल बनाये जाने के लिए नेवा एप्लीकेशन का संचालन राजस्थान विधानसभा में भी किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि वन-नेशन-वन एप्लीकेशन के तहत नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के उपयोग से राजस्थान विधान सभा का सदन और विधानसभा सचिवालय भी लोकसभा तथा अन्य विधान सभाओं की तर्ज पर डिजिटल हो गये है। उन्होंने बताया कि इस ई-विधान एप्लीकेशन से राज्य विधान सभा के सदस्यों और राज्य के अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया प्रतिनिधिगण, अनुसंधानकर्ता और आम नागरिकगण को विधान सभा से संबंधित विधेयक, रिर्पोटस, सदन के पटल पर रखे जाने वाले विधेयक, प्रश्न, बुलेटिन सहित अन्य कार्यवाही विवरण संबंधित सूचनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Edited By : Vijay Temani मार्च 16, 2025 11:58 IST टेलीग्राफ...

राजस्थान पुलिसकर्मियों का होली बहिष्कार: वेतन विसंगति और डीपीसी को लेकर नाराजगी

राजस्थान पुलिसकर्मियों का होली बहिष्कार: वेतन विसंगति और डीपीसी...