Telegraph Times
Naresh Gunani
जोधपुर:संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री 23 जनवरी को सुबह दस बजे श्री राजाराम आश्रम लूणी, शिकारपुरा में राज्य स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। पटेल दोपहर 12.45 बजे से 1.45 बजे तक विधानसभा क्षेत्र लूणी में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों सम्मिलित होंगे। वे दोपहर दो बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मणाई पंचायत समिति केरू में समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत दो कक्षा-कक्ष के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे सांय 4 बजे ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर बोरानाडा रीको इंडस्ट्रियल एरिया में प्रथम हस्तशिल्प एक्सपो कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे सायं 6 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। पटेल रात्रि 7.30 से 9.30 बजे तक जोधपुर शहर के विभिन्न स्थानीय एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।