संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
अप्रैल 04, 2025 19 :30 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर: भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी ने गुरुवार को पुष्कर क्षेत्र का दौरा किया और विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सर्वे-रिसर्वे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
दस्तावेज पंजीयन प्रक्रिया होगी सरल
निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव सत्यार्थी ने तहसील कार्यालय और उप पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दस्तावेजों के पंजीयन की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
सर्वे-रिसर्वे कार्यों की समीक्षा
पुष्कर के उपखण्ड कार्यालय में वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में सत्यार्थी ने सर्वे-रिसर्वे कार्य की कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने इस कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया।
नक्शा प्रोजेक्ट को लेकर निर्देश
संयुक्त सचिव ने नगर पालिका अधिकारियों के साथ भारत सरकार के नक्शा प्रोजेक्ट पर चर्चा की और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।