संगम की धरती पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुबह आठ बजे तक 55.07 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था की डुबकी

सुनील शर्मा
टेलीग्राफ टाइम्स
28 जनवरी
___________
महाकुम्भ में 27 जनवरी तक 14.76 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या को श्रद्धालुओं पर 6.45 बजे योगी सरकार कराएगी ड्रोन व हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा

महाकुम्भ नगर:मौनी अमावस्या व दूसरे अमृत स्नान से पूर्व मंगलवार की सुबह तक 55.07 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। कड़ाके की ठंड के बीच बस, रेलवे स्टेशन, हाइवे एवं प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। महाकुम्भ में मकर संक्रांति से 27 जनवरी तक 14.76 करोड़ से अधिक लोग संगम में दुबकी लगा चुके हैं।

अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अतः सलीला सरस्वती के पावन संगम में अस्था की डुबकी लगाने के लिए लगातार श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। सोमवार की मध्य रात्रि व मंगलवार की भोर से त्रिवेणी में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहें है। सुबह 8 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 45.07 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों का आगमन हुआ है। इस तहर मंगलवार को जब तक कुल 55.07 लाख श्रद्धालु दुबकी लगा चुके हैं।

प्रयागराज की पावन धरती पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हाइवे से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। शहर से लेकर महाकुंभ की सड़कों पर श्रद्धालुओं का रेला लगातार संगम की ओर बढ़ रहा है। महाकुम्भ में अब तक कुल 14.76 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में दुबकी लगाकर पुष्प अर्जित कर चुके हैं।

मौनी अमस्या के पुण्य अवसर पर अमृत स्नान का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आगमान हो रहा है। इस मौके पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है।

मौनी अमावस्या को श्रद्धालुओं पर योगी सरकार कराएगी पुष्प वर्ष

योगी सरकार मौनी अमावस्या की सुबह 6.45 बजे अमृत स्नान के मौके पर साधु, संतों एवं नागा संन्यासियों एवं श्रद्धालुओं पर ड्रोन एवं हेली काप्टर से पुष्प वर्षा करायेगी।

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध

मेला प्रशासन और कुम्भ पुलिस ने अमृत स्नान पर्व को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। संगम तटों पर बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान किसी भी तरह का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।

भीड़ प्रबंधन को सक्रिय है आईसीसीसी सेन्टर

संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर मॉनिटरिंग कर रहा है। भीड़ वाले इलाकों में त्वरित कार्यवाही के लिए विशेष दल सक्रियता से काम कर रहा है। प्रमुख मार्गों पर खास निगरानी की जा रही है। साथ ही, अराजक और संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है।

पार्किंग और साइनेज की विशेष व्यवस्था

सभी पार्किंग क्षेत्रों को सक्रिय कर दिया गया है, जहां श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। ट्रैफिक प्लान के अनुसार पहले सबसे पास की पार्किंग में वहां पार्क कराए जाएंगे और इसके बाद दूसरी पार्किंग को उपयोग में लाया जाएगा। 2000 से अधिक नए साइनेज लगाए गए हैं ताकि लोग सही दिशा में आसानी से जा सकें।

मेला चैटबॉट से मिलेंगी सभी जानकारी

श्रद्धालुओं को मेला का आधिकारिक चैटबॉट डाउनलोड करने की अपील की गई है। यह चैटबॉट श्रद्धालुओं को हर तरह की जानकारी देगा, जिससे उनकी पात्रा और भी सुविधाजनक होगी। इसके साथ ही गूगल नेविगेशन और पुलिसकर्मी भी श्रद्धालुओं को सही राह दिखाएंगे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्बर्ट हॉल पर बिखरा लोक संस्कृति का रंग 8 फ़रवरी

भावेश जांगिड़ टेलीग्राफ टाइम्स 8 फरवरी जयपुर:राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा...

पुलिस ने चलाया अस्थाई डेरों, संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश का सामूहिक अभियान

गौरव कोचर टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:मानसरोवर थाना पुलिस ने...

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने वसुंधरा राजे का मुंह मीठा कराया

नरेश गुनानी टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने...

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...