शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना
Edited By : हरि प्रसाद शर्मा
मार्च 20, 2025 21:42IST
टेलीग्राफ टाइम्स
धार्मिक नगरी पुष्कर में श्रद्धा का माहौल, महिलाओं ने की विशेष तैयारियां
पुष्कर। धार्मिक नगरी पुष्कर में गुरुवार रात शीतला माता मंदिरों में भव्य जागरण का आयोजन हुआ। चीर घाट स्थित शीतला माता मंदिर और महादेव चौक के शीतला माता मंदिर में जागरण के दौरान भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया।
भव्य जागरण में गूंजे माता के जयकारे
शीतला माता मंदिर के पुजारी नाथूलाल पाराशर ने बताया कि गुरुवार रात को माता का भव्य जागरण आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता के भजनों पर झूमते हुए रात बिताई। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आईडीएसएमटी कॉलोनी में स्थित शीतला माता मंदिर के सामने मोहन एंड पार्टी द्वारा जागरण का विशेष कार्यक्रम किया गया। भजनों और गीतों के साथ माता का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से वातावरण को पवित्र कर दिया।
पूजा-अर्चना और ठंडे व्यंजनों का भोग आज
पंडितों के अनुसार, शुक्रवार सुबह महिलाएं शीतला माता की पूजा-अर्चना करेंगी और माता को ठंडे व्यंजनों का भोग अर्पित करेंगी। परंपरा के अनुसार, शीतला माता की पूजा में ठंडे पकवानों का विशेष महत्व होता है। महिलाएं तड़के ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचेंगी और माता से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी।
श्रद्धालुओं में भक्ति का उत्साह
भव्य जागरण और पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है और चारों ओर माता के जयकारे गूंज रहे हैं। भक्तजन पूजा के बाद ठंडे पकवानों का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
धार्मिक नगरी में भक्तिमय माहौल
पुष्कर में शीतला माता के भव्य जागरण के बाद आज पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मंदिरों में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है।
शीतला माता के प्रति अटूट आस्था और विश्वास का यह पर्व पुष्कर में श्रद्धालुओं के लिए एकता और भक्ति का प्रतीक बन गया है।