शिक्षक रीतेश रंजन सम्मानित, बोले— “यह गौरवपूर्ण क्षण, जिम्मेदारी भी बढ़ी”
Reported by : नेहा रंजन
Edited By : गणेश शर्मा
मार्च 26, 2025 16 :54 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
गोड्डा जिले के पुराने डीआरडीए कैंपस स्थित प्रशिक्षण हॉल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित एक सम्मान समारोह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिल्हा (महागामा) के शिक्षक रीतेश रंजन को बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस समारोह में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन आनंद कुमार झा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, और क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सुभाष अनुराग एक्का मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शिक्षकों द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों की सराहना की और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्थान में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
शिक्षा के साथ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन आनंद कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल किशोरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है, बल्कि उन्हें सामाजिक बुराइयों के प्रति भी जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, जेंडर समावेशन, दहेज प्रथा, रोड सेफ्टी, बाल विवाह, और सामाजिक-भावनात्मक शिक्षण जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “हमारे शिक्षक सिर्फ पढ़ाने का ही नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का भी कार्य कर रहे हैं। वे स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में भी समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।”
शिक्षकों ने निभाई अहम भूमिका: जिला शिक्षा अधीक्षक
जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि, “हमारे शिक्षक न केवल शिक्षा दे रहे हैं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी काम कर रहे हैं। वे छात्रों को सामाजिक बुराइयों से बचाने और उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। रीतेश रंजन जैसे शिक्षकों का योगदान सराहनीय है, जो शिक्षा के साथ-साथ समाज में भी बदलाव लाने की दिशा में कार्यरत हैं।”
रीतेश रंजन ने जताया आभार, कहा— “सम्मान के साथ बढ़ी जिम्मेदारी”
सम्मान प्राप्त करने के बाद शिक्षक रीतेश रंजन ने कहा, “यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है। मैं इस सम्मान से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और इसे अपने सभी साथी शिक्षकों और विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं। हम सभी एक टीम के रूप में काम करते हैं, और यह उपलब्धि हम सबकी है। इस सम्मान के साथ मेरी जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं। मैं आगे भी शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा।”
सम्मान समारोह में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी महागामा मनोज कुमार बालहंस, पथरगामा के मुo कमालुद्दीन, शिक्षक शाह आलम, विनोद कुमार गुप्ता, तौहीद आलम, संगीता कुमारी समेत जिले के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षक रीतेश रंजन को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की सराहना की।
इस सम्मान समारोह के माध्यम से शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया गया। शिक्षक न केवल ज्ञान का प्रसार करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रयासरत रहते हैं। रीतेश रंजन जैसे शिक्षकों की उपलब्धियां दूसरों को भी प्रेरित करेंगी, जिससे शिक्षा और सामाजिक जागरूकता दोनों का विकास होगा।