Reported By: आसिम अमिताव बिस्वाल
Edited By: गणेश शर्मा
मार्च 06, 2025 18:08 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते: शिक्षिका कुमारी नूनी मुर्मू के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित
महागामा प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, मालभंडारीडीह में शिक्षिका कुमारी नूनी मुर्मू के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, ग्रामीण और छात्र-छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

समारोह में शिक्षिका नूनी मुर्मू को पुष्पगुच्छ, शॉल, पुस्तक, डायरी, कलम और छाता भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अजय साह ने कहा कि उनका योगदान शिक्षा जगत में अविस्मरणीय रहेगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानसिंह किस्कू ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे सदैव सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में रहते हैं।
झारोटेफ के जिला संयुक्त सचिव सह अनुमंडल प्रभारी मुरारी शर्मा ने शिक्षक की भूमिका को सड़क से तुलना करते हुए कहा कि वे स्थिर रहकर विद्यार्थियों को मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। वहीं, झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने कहा कि कुमारी नूनी मुर्मू ने छात्रों को न केवल विषयों का ज्ञान दिया, बल्कि जीवन जीने की सही राह भी दिखाई।

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के क्षेत्र अध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि उनकी मधुर वाणी, धैर्य और स्नेहपूर्ण व्यवहार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संकुल साधन सेवी सुधीर कुमार ने कहा कि उनकी शिक्षा और प्रेरणा हमेशा छात्रों के दिलों में जीवित रहेगी।
विदाई समारोह में राजेंद्र पंडित, शक्तिकपुर मुर्मू, गोपाल प्रसाद, दिलीप कुमार साह, शंकर कुमार, मोहन साह, असलम जावेद, मुर्शीद आलम, बिरेन कुमार साह, प्रमोद कुमार ठाकुर, नसीम अख्तर, मिनहाज समेत कई शिक्षक, ग्रामीण शिक्षा प्रेमी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
समारोह में शिक्षिका नूनी मुर्मू ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपने इस शिक्षणकाल को जीवन की सबसे सुंदर यात्रा मानती हैं और भविष्य में भी शिक्षा से जुड़े रहने का प्रयास करेंगी।