आसिम अमिताव बिस्वाल
कोलकाता, 17 फरवरी (टेलीग्राफ टाइम्स) – संदेशखाली के ‘बेताज बादशाह’ कहे जाने वाले तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख की जमानत याचिका पर आज (सोमवार) कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया है, जिसमें शाहजहां ने जमानत पाने के लिए अदालत का रुख किया है।
ईडी की रेड और शाहजहां शेख की गिरफ्तारी
5 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शाहजहां शेख के घर छापा मारा था। आरोप है कि जब ईडी अधिकारियों ने शाहजहां से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद, उनके समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद शाहजहां फरार हो गए थे।
55 दिन की तलाश के बाद राज्य पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, जिसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।
आज की सुनवाई पर नजर
शाहजहां शेख ने अब कलकत्ता हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है। जस्टिस अरिजीत बनर्जी और जस्टिस अपूर्व सिंह राय की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।
पृष्ठभूमि – क्यों विवादों में हैं शाहजहां शेख?
कलकत्ता हाई कोर्ट ने शाहजहां शेख को लेकर पहले भी कड़ी टिप्पणी की थी और उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। उन पर संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न, जमीन हड़पने और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं।
अब देखना होगा कि हाई कोर्ट शाहजहां को जमानत देती है या नहीं।