शादी के नाम पर ठगी: दूल्हे के सपनों को कुचलने वाला गिरोह बेनकाब

शादी के नाम पर ठगी: दूल्हे के सपनों को कुचलने वाला गिरोह बेनकाब

Reported by : धनंजय त्यागी
Edited By : गौरव कोचर
मार्च 28, 2025 17 :17 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। शादी का सपना देखने वाले एक व्यक्ति को न केवल ठग लिया गया, बल्कि उसकी भावनाओं से भी खिलवाड़ किया गया। यह मामला झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र के रहने वाले 38 वर्षीय डालचंद्र का है, जो शादी के लिए लंबे समय से जीवनसाथी की तलाश कर रहे थे।

एक लाख रुपये में खरीदी खुशी, जो तीन दिन में लूट ली गई

डालचंद्र की मुलाकात जबलपुर की रहने वाली रानी तिवारी से हुई, जिसने उसे शादी कराने का भरोसा दिलाया। लेकिन इसके बदले उसने एक लाख रुपये की मांग की। शादी की आस में डालचंद्र ने यह रकम दे दी। 21 मार्च को रानी तिवारी अपने साथ एक लड़की और दो युवकों को लेकर उसके गांव बरमाईन पहुंची। लड़की का नाम रोजी बताया गया, और जल्द ही शादी की रस्में पूरी कर दी गईं।

डालचंद्र को लगा कि अब उसकी जिंदगी बदलने वाली है, लेकिन तीन दिन बाद 24 मार्च की रात ऐसा कुछ हुआ जिसने उसे झकझोर कर रख दिया। आधी रात करीब 2 बजे, दो युवक उसके घर में घुसे और रोजी के साथ मारपीट करने लगे। जब डालचंद्र ने विरोध किया तो उसे धमकाया गया और फिर वे जबरदस्ती रोजी को अपने साथ लेकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड अब भी फरार

घटना से स्तब्ध डालचंद्र ने 26 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ककरबई थाना प्रभारी विनय साहू ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने रोजी, उसके पति सगीर, जय कुशवाहा और आदित्य श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी जबलपुर, मध्य प्रदेश के निवासी हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह अविवाहित लोगों को शादी का झांसा देकर फंसाता था। पहले पैसे ऐंठे जाते, फिर शादी करवाई जाती और कुछ ही दिनों में दुल्हन फरार हो जाती। जब पीड़ित शिकायत करने की सोचता, तो उसे धमकाकर चुप करा दिया जाता।

इस रैकेट की सरगना रानी तिवारी अब भी फरार है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को इसी तरह धोखा दे चुका है।

गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस

पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश राय के अनुसार, ककरबई थाना पुलिस ने शादी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले इस गिरोह को बेनकाब कर दिया है। हालांकि, मास्टरमाइंड रानी तिवारी की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा।

यह घटना समाज में बढ़ते ठगी के नए तरीकों की ओर इशारा करती है, जिससे अविवाहित लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी जैसे मामलों में सावधानी बरतें और ठगी के ऐसे जाल में न फंसें।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related