Telegraph Times
Lokendra Singh
जयपुर।शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा में मनाई गई, इस अवसर पर शहीद साहब का पूरा परिवार माता छगन कंवर शहीद की धर्मपत्नी महेंद्रा कंवर व बेटी देवयानी उपस्थित थी जिनका पुष्पगुच्छ, पुष्प माला ,शॉल और तलवार भेंट करके सम्मान किया गय।,इस अवसर पर SDMC संरक्षक एवं खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, स्थानीय mla प्रतिनिधि बृजमोहन शर्मा, सुखदेव गुप्ता, शांति नगर मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, रतन सिंह चौहान ,कैप्टन राजाराम ,सूबेदार मेजर महिपाल सिंह शहीद साहब की यूनिट से होशियार सिंह,सूबेदार किशन सिंह उपस्थित रहे, इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय प्रकाशजी राघव ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र वर्मा एवं पूनम शर्मा ने किया, एनएसएस की प्रभारी सुमित्रा यादव ने सारी व्यवस्थाएं संभाली , सभी ने शहीद दिग्विजय सिंह सुमाल की फोटो पर पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की सेना की RajRif यूनिट की ओर से बंदूक से सलामी और बिगुल बजाकर पुष्पांजलि अर्पित की।