शराब के नशे में ऑपरेशन करने से मरीज़ की हुई मौत पर मुकदमा दर्ज, जांच टीम गठित

Written By: धनंजय त्यागी
27 फ़रवरी 2025 17:15 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

शराब के नशे में ऑपरेशन करने से मरीज़ की हुई मौत पर मुकदमा दर्ज, जांच टीम गठित

अमेठी, जिले के संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में शराब के नशे की हालत में ऑपरेशन करने के दौरान बृहस्पतिवार को एक मरीज की मौत हो गई। जिस पर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ संजय गांधी अस्पताल पर लगे आरोपों की जांच हेतु सीएमओ अमेठी ने तीन डॉक्टरों की टीम का गठन कर दिया है।

Images by aparichitsource

संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज, संजय गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। इस ट्रस्ट की अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी की सर्वे सर्वा सोनिया गांधी और ट्रस्टी राहुल गांधी हैं। ताज़ा घटित हुई इस मामले में गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मऊ ग्राम सभा के रहने वाले शिवराम मिश्र (74) को सीने में दर्द की शिकायत पर 26 फरवरी बुधवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे परिजनों द्वारा संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने हार्ट अटैक और हार्ट में ब्लॉकेज बताते हुए देर रात करीब 12 बजे डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने भर्ती मरीज शिवराम मिश्र को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले गए। परिजनों ने बताया कि जब मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया तो वह हंस बोल रहे थे। चल रहे थे खुद कपड़े पहने और वहां पर गए। लेकिन थोड़ी ही देर बाद ऑपरेशन थिएटर के बाहर अफरा तफरी मच गई। ऑपरेशन थिएटर में कभी ग्लव्स तो कभी ऑक्सीजन जाने लगा। थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने शिवराम मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से परिजन रात से ही लगातार हंगामा काटते रहे। क्योंकि परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ संजय द्विवेदी ने ऑपरेशन के दौरान जमकर शराब पी रखी थी जिसके कारण चिकित्सकीय लापरवाही में उनके मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने सुबह से ही संजय गांधी अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दिया। पीड़ित परिजनों ने अस्पताल की ओपीडी बंद करवा दी इसके बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई। परिजनों का कहना है कि ड्यूटी पर भयंकर नशे की हालत में मौजूद डॉक्टर संजय द्विवेदी को हम लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के हवाले किया और उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को अस्पताल से भगा दिया।

Images by aparichitsource

वहीं इस मामले में संजय गांधी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर हम लोग जांच कर रहे हैं और यदि ऐसा पाया जाता है तो डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

गौरीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उधर सीएमओ अमेठी डॉ अंशुमान सिंह के द्वारा इस घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से संजय गांधी अस्पताल में जांच हेतु टीम का गठन कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही एवं अव्यवस्थाओं के साथ शराब के नशे में मरीज़ का इलाज़ के साथ ही साथ डॉक्टर द्वारा गलत तरीके से किए गए इलाज के चलते मरीज की हुई मृत्यु के मामले में जांच करने के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। इस जाँच टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रामप्रसाद, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर पी. के. उपाध्याय और जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर अमित यादव को नामित किया गया है। अब यह जांच कमेटी संजय गांधी अस्पताल में बारीकी से जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को सौंपेगी जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...

तेज रफ्तार थार जीप ने छात्रा को मारी टक्कर, घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

तेज रफ्तार थार जीप ने छात्रा को मारी टक्कर,...