Edited By: मुस्कान तिवाड़ी मार्च 01, 2025 13:09 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
व्यापारियों का शिष्टमंडल वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ से मिला, 19 कॉम्प्लेक्स को नियमित करने की मांग
जयपुर। व्यापार मंडल हल्दियो के रास्ते के अध्यक्ष एवं जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बज के नेतृत्व में व्यापारियों का शिष्टमंडल वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ से मिला। व्यापारियों ने बताया कि 19 व्यापारिक कॉम्प्लेक्स निजी संपत्ति पर बने हैं और किसी भी सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण नहीं किया गया है। सभी व्यापारी वैधानिक रूप से व्यापार कर रहे हैं और जीएसटी सहित निगम को अन्य करों का भुगतान कर रहे हैं।

व्यापारियों ने मांग की कि नगर निगम उपयुक्त न्यूनतम कन्वर्जन शुल्क लेकर इन कॉम्प्लेक्स को नियमित करे। इस पर विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर चर्चा की और व्यापारियों के पक्ष की जानकारी दी। उन्होंने व्यापारियों को उचित कार्यवाही के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।