Edited By: भावेश जांगिड़, मार्च 08, 2025 10:51IST
टेलीग्राफ टाइम्स
वैजयंतीमाला बाली स्वस्थ, अफवाहों पर परिवार ने लगाई रोक
दिग्गज अभिनेत्री और नर्तकी वैजयंतीमाला बाली के परिवार और करीबी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।
चेन्नई स्थित कर्नाटक संगीतज्ञ गिरिजाशंकर सुंदरसेन ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में स्पष्ट किया कि वैजयंतीमाला पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके बारे में गलत खबरें फैलाने से बचना चाहिए।
नंदिनी बाली, जो वैजयंतीमाला के बेटे सुचिंद्र बाली की पत्नी हैं, ने भी इस बयान को साझा कर पुष्टि की कि दिग्गज अदाकारा बिल्कुल ठीक हैं।
गौरतलब है कि वैजयंतीमाला ने 1949 में तमिल सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी और हिंदी फिल्मों में देवदास (1955) की चंद्रमुखी की भूमिका से अपार प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते और 1968 में पद्मश्री, जबकि 2024 में पद्म विभूषण से सम्मानित हुईं।