गौरव कोचर
टेलीग्राफ टाइम्स
15 फरवरी
भरतपुर: वेलेंटाइन डे की रात राजस्थान के डीग जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बमनबाड़ी वास में एक देवर ने अपनी भाभी पर 5 गोलियां दाग दीं। इससे पहले, उसने गांव के ही एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस दोहरे हमले से इलाके में सनसनी फैल गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक मनजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
मृतक मनजीत के भाई गुलाब सिंह ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे मनजीत अपने दोस्त के साथ शौच के लिए जंगल गया था। इसी दौरान गांव के पूरण नामक युवक ने मनजीत को गोली मार दी। इसके बाद, आरोपी पूरण ने घर जाकर अपनी भाभी परमजीत पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
पुलिस का बयान
जुरहरा थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि महिला को 5 गोलियां लगी हैं, जिनमें से कुछ उसके शरीर को आर-पार कर गईं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जयपुर रेफर किया गया है।
अफेयर के शक में किया हमला
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पूरण को अपनी भाभी परमजीत के अफेयर होने का शक था। इसी कारण उसने पहले मनजीत की हत्या की और फिर अपनी भाभी को भी गोली मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।