Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत मार्च 09, 2025 17:38 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
वी सोच महाविद्यालय में “विजेता” वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न
सोजत रोड। वी सोच महाविद्यालय, सोजत रोड में वार्षिक उत्सव “विजेता” एवं पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन महादेव रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बी.ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने दी प्रेरणा, विशिष्ट अतिथि ने स्वास्थ्य का महत्व बताया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अनोप सिंह लखावत ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डॉ. देशबंधु तिवारी ने युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है, जिससे विद्यार्थी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
सम्मानित हुए मेधावी विद्यार्थी, अतिथियों ने की सराहना
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष देवीलाल सांखला, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुभाष नवल, पंचायत समिति सदस्य अनिल व्यास, धनराज प्रजापत, रामस्वरूप भटनागर, रतन प्रजापत और ओमप्रकाश मोहिल ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय के निदेशक हेरम्ब भारद्वाज और वर्षा तिवारी ने सभी अतिथियों का माला, साफा और स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।
विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ, नाटक और कविताएँ बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
गायत्री सोनी, डिंपल, महिमा मेवाड़ा, आस्था सागर, मोनिका प्रजापत और जितेंद्र नाथ ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
दीपक और गौरव बैरवा ने प्रेरक भाषणों से शिक्षा और सफलता का महत्व समझाया।
विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को न केवल हँसाया बल्कि ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।
छोटी बालिका प्रवीरा ने अपनी जोशीली कविता “उठो द्रोपदी शस्त्र उठा लो” सुनाकर सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूँजा दी।
महाविद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
संयोजिका भावना गोराना ने महाविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी दी।
व्याख्याता अजय जोशी ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर राज मेवाड़ा और महाविद्यालय व्याख्याता मोहम्मद आसिफ ने किया, जिनकी बेहतरीन प्रस्तुति ने कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा।
अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही विशेष
इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पूरणमल सोनी, भरत वैष्णव, गजेंद्र उनेचा, कुशाल चंद जैन, दलपत सिंह, गजेंद्र सिंह, विकास सैन, सत्यनारायण सैन, गोपाल लाल शास्त्री, कमला चौधरी, जितेंद्र गर्ग, उर्मिला देवी और रीना वैष्णव सहित अनेक लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की निदेशक वर्षा तिवारी ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया और इस तरह यह शानदार समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।