विशेष चिकित्सा शिविर व सम्मान समारोह में 132 लोगों ने कराया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
Written By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
अप्रैल 16, 2025
जयपुर। खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “हेल्थ इज वेल्थ ग्रुप” की ओर से पवनपुत्र पार्क में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भवानी सिंह राठौड़ का माला पहनाकर सम्मान किया गया। शिविर में कुल 132 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।
स्वास्थ्य जांच और परामर्श का कार्य डॉक्टर एस्टर और डॉक्टर एंथनी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित विशिष्ट जनों में डीआईजी सुरेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त कमिश्नर रामकुमार, दुर्गा सिंह, श्रवण कुमार शर्मा, डॉ. अशोक राम, रामफल गुर्जर, सुरेंद्र सिंह मीठड़ी, दिलीप सिंह चौहान, राज सिंह ताकर, डॉ. श्रीराम तिवारी, भंवर सिंह और श्याम सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।