Telegraph Times
Gaurav Kochar
जयपुर: विधायकपुरी थाना पुलिस ने वाहन चालकों का ध्यान भटका कर वाहनों से महंगे मोबाइल और पर्स चोरी करने वाली मेरठ उत्तर प्रदेश की गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के आईफोन, ओप्पो और सैमसंग कंपनियों के 12 महंगे मोबाईल फोन बरामद किए है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनन्द ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने वाहन चालकों का ध्यान भटका कर वाहनों से महंगे मोबाइल और पर्स चोरी करने वाली मेरठ उत्तर प्रदेश गैंग के शातिर बदमाश पप्पू चांद (43) और अजीम (38) को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित मेरठ (यूपी) के रहने वाले है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित मेरठ उत्तर प्रदेश से आकर जयपुर में ट्रैफिक बत्ती व ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर वाहन चालकों से झगडा कर ध्यान भटका कर कार के अंदर से महंगे मोबाइल, पर्स व अन्य सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपित चुराए गए मोबाइल को एलुमिनियम फॉल में लपेटकर रखते थे ताकि मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करे। आरोपित वारदात करने के बाद शहर के सस्ते होटल में रुकता है और आठ से दस वारदात कर वापस अपने शहर मेरठ लौट जाते थे।
गौरतलब है कि इस संबंध में गत 16 जनवरी को पीडित ताराचंद कुमावत व कौशल शर्मा ने विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 15 जनवरी को अजमेर रोड पर ट्रैफिक जाम के दौरान दो लोगों ने उनका ध्यान भटकाकर कार के अन्दर से उनके मोबाइल फोन चुराकर ले गए। इस पर पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन कर करीब सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों फुटेज व आरोपियों की लगातार रैंकी व तकनीकी सहायता से आरोपियों का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।