वकील हत्याकांड मामले में अजमेर सहित चार शहर बंद

Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत मार्च 08, 2025 11:01IST
टेलीग्राफ टाइम्स

वकील हत्याकांड मामले में अजमेर सहित चार शहर बंद

जयपुर,पुष्कर में वकील की हत्या के विरोध में शनिवार को अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर बंद है। चारों शहरों में वकील समुदाय बंद करवाने सड़कों पर निकला है। बंद के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने होटल और दुकान खुली देख वकील भड़क गए। उन्होंने दुकान होटल की जाली पर डंडे मारे और दुकान बंद करने को कहा। दुकानों के सामान भी बाहर फेंक दिए। इस दौरान कुछ वकील गुस्साए साथियों को शांत कराते रहे। रामगंज चौराहे से गुजर रहे टेम्पो को रुकवाया और सवारियों को नीचे उतर वाया गया।

वकील ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। यहां भी दुकानें खुली थीं। यह देख गुस्साए वकीलों ने मंडी बंद कराई। एक वकील के हाथ में डंडा था। पुलिसकर्मियों के साथ इसको लेकर छीना-झपटी भी हुई। इससे आंदोलनकारी भड़क गए और पुलिस से भी झड़प हो गई।

पुष्कर के बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं। पुष्कर में नवखंडीय हनुमान मंदिर से लेकर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर तक सभी बाजार बंद हैं।

विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया है।

काफी संख्या में अधिवक्ता इक‌ट्ठे हुए हैं।

पुष्कर कोर्ट से मुख्य बाजार होते हुए विरोध रैली निकाली जाएगी। बंद के दौरान केवल मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप को छूट दी गई है।

अजमेर में शनिवार सुबह-सुबह बड़ी संख्या में वकील कोर्ट के बाहर इक‌ट्ठे हुए। यहां अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने सभी अधिवक्ताओं को रूट की जानकारी दी। उन्होंने सभी एडवोकेट से कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीके से बंद करवाना है। ब्यावर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप गोरा ने बताया कि पुष्कर में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया के निधन के बाद अजमेर जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर ब्यावर जिला बार एसोसिएशन को भी बंद रखा गया है।

बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं, स्कूल वाहन, स्कूल और कॉलेजों को इससे अलग रखा गया है।

ब्यावर सिटी थानाधिकारी विजयसिंह ने बताया कि बंद के दौरान करीब 190 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

किसी को भी जबरन दुकान बंद कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...