वंदे भारत ट्रेन में सांसद भागीरथ चौधरी ने बचाई महिला की जान, मानवता की मिसाल पेश की

राजस्थान


वंदे भारत ट्रेन में सांसद भागीरथ चौधरी ने बचाई महिला की जान, मानवता की मिसाल पेश की

Edited By : नरेश गुनानी
अप्रैल 05, 2025 10 :55 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

राजस्थान के अजमेर से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता से लोगों का दिल जीत लिया। शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान उन्होंने एक बीमार महिला की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की।

दरअसल, जापान से लौट रहा एक प्रतिनिधिमंडल वंदे भारत ट्रेन से अजमेर की ओर जा रहा था। उसी प्रतिनिधिमंडल की एक सदस्य संगीता झावर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। महिला की तबीयत इस कदर खराब हो गई कि उनकी सांसें उखड़ने लगीं और स्थिति गंभीर होती जा रही थी।

उसी समय ट्रेन में मौजूद केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाई। उन्होंने ट्रेन में तैनात रेलवे की मेडिकल टीम को तुरंत बुलवाया और महिला के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की। खुद मौके पर पहुंचकर उन्होंने महिला की स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों से लगातार अपडेट लेते रहे। मंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।

डॉक्टरों का कहना है कि यदि इलाज में थोड़ी भी देर हो जाती, तो महिला की हालत और गंभीर हो सकती थी। समय पर मिली चिकित्सा सहायता से संगीता झावर की स्थिति में जल्द सुधार आया।

सांसद चौधरी की इस मानवीय संवेदनशीलता की यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने सराहना की। यात्रियों ने कहा कि यदि चौधरी इतने सक्रियता से न होते तो स्थिति भयावह हो सकती थी। इलाज के बाद मंत्री खुद महिला से मिलने पहुंचे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

यह घटना न केवल एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की पहचान बन गई है, बल्कि यह भी दिखा दिया कि जब नेता संवेदनशीलता के साथ तुरंत निर्णय लेते हैं, तो वह सच्चे अर्थों में जनसेवक बन जाते हैं।


 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...