Telegraph Times
Lokendra Singh
जयपुर।दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव में दलीप सिंह लिचाणा ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जीत प्राप्त की, जीत की खुशी में अधिवक्ताओं और साथियों ने माला,साफा व ढोल नगाड़ों से स्वागत कर बधाईया दी।
एडवोकेट निर्मल सिंह राठौङ चितावा ,एडवोकेट नरेंद्र सिंह राठौङ टोरडा, हर्षवर्धन जोधा , लोकेन्द्रसिंह पीथलपुर , उपस्थित थे।