लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 292 अंक लुढ़का

Vijai Temani
नई दिल्ली :20 फरवरी (टेलीग्राफ टाइम्स)हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 292.56 अंक यानी 0.39 फीसदी लुढ़ककर 75,646.62 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 53.15 अंक यानी 0.23 फीसदी फिसलकर 22,879.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट दिख रही है, जबकि 9 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में गिरावट दिख रही है, जबकि 21 शेयरों में तेजी है। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 0.39 फीसदी की तेजी के साथ और आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त है। बैंक के शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस में 0.5 फीसदी की बढ़त है। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, सिप्ला, इंफोसिस के शेयर लाभ में हैं, जबकि मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी में गिरावट है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 28 अंकों की गिरावट के साथ 75,939 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 12 अंक टूटकर 22,932 के स्तर पर बंद हुआ था।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...