Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत मार्च 08, 2025 11:11IST
टेलीग्राफ टाइम्स
लक्खी मेले में दर्दनाक हादसा: खाटूश्यामजी पैदल यात्रियों पर पलटा ट्रक, 1 की मौत, 1 घायल
सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खाटूश्यामजी के वार्षिक लक्खी मेले में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर सब्जी-फल से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में अणतपुरा निवासी लालाराम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविंद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
रींगस पुलिस थाना अधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार, ट्रक जयपुर से सीकर की ओर जा रहा था। रींगस के पास सीमारला जागीर मोड़ पर अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर श्याम पदयात्रियों पर पलट गया और पुलिया से नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे सामान को हटवाकर यातायात बहाल करवाया।
खाटूश्यामजी में उमड़ रही भक्तों की भीड़
इन दिनों खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला चल रहा है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु पदयात्रा कर बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मेले के 12 दिनों में करीब 50 लाख भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में शोक की लहर है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।