रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पर विशेष कार्यशाला आयोजित

Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत 
24 फ़रवरी 2025 18:10 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पर विशेष कार्यशाला आयोजित
जयपुर – सजल प्रखर विद्यालय, जगतपुरा जयपुर में उन्नत भारत अभियान क्लब, एसकेआईटी द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को रोबोटिक्स और आधुनिक तकनीक से परिचित कराया गया।

इस कार्यशाला में छात्रों ने रोबोटिक्स की बुनियादी जानकारी प्राप्त की और एक रोबोट का व्यावहारिक प्रदर्शन भी देखा। उन्होंने न केवल रोबोट की कार्यप्रणाली को समझा, बल्कि उसे चलते और कार्य करते हुए भी देखा, जिससे उनकी विज्ञान और तकनीक में रुचि बढ़ी।

कार्यक्रम के अंत में एक रोचक क्विज राउंड आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने इस कार्यशाला को ज्ञानवर्धक और रोचक बताया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक होते हैं। एसकेआईटी के छात्रों ने इस सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।

इस आयोजन की कॉर्डिनेटर उन्नत भारत अभियान क्लब की संयोजक डॉ. किरण राठी, शिक्षक डॉ. मीनाक्षी नवाल एवं छात्र संयोजक भव्य, नैनिका और दक्ष रहे।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...